शहर भर में संशोधित नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शनों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हुए सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर अपनी बात साफ कर दी। उन्होंने पीएम से सीएए और एनआरसी वापस लेने के अनुरोध के साथ ही कुछ राज्य की वित्तीय जरूरतों से भी अवगत कराया। पीएम ने कहा कि वह यहां किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। इस मुद्दे पर दिल्ली में बात होगी। इसके लिए पीएम ने ममता बनर्जी को दिल्ली आने के लिए कहा। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने सीएए के खिलाफ कोलकाता में आयोजित टीएमसी छात्रों के धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री शनिवार को कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पर विशेष वायुसेना विमान से पहुंचे। पीएम के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचने से कुछ ही समय बाद दोनों नेताओं में यह मुलाकात हुई। पीएम रविवार को भी कोलकाता में ही होंगे। वह पोर्ट ट्रस्ट की 150 वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेने के साथ ही कल 12 जनवरी को कोलकाता बंदरगाह न्यास की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह व अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले हैं। रविवार सुबह 11 बजे नेताजी इंडोर स्टेडियम में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में पीएम की शिरकत के दौरान विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह सतर्क हैं। सीएए व एनआरसी के खिलाफ माकपा-कांग्रेस सहित कई मानवाधिकार व छात्र संगठनों ने पहले ही पीएम को काले झंडे दिखाने व ‘गो बैक’ के नारे लगाने की घोषणा कर रखी है, ऐसे में पीएम की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप भी पूरी तरह से सतर्क है। सूत्रों के मुताबिक, एसपीजी ने एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पीएम के पहुंचने के लिए कई वैकल्पिक मार्ग भी तय कर रखे हैं।
शनिवार शाम को पीएम ने मिलेनियम पार्क में हावड़ा ब्रिज के नाम से मशहूर रबीन्द्र सेतु के इंटरैक्टिव लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ करते हुए कहा कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद जी की वो बात हमेशा याद रखनी है, जो उन्होंने मिशिगन यूनिवर्सिटी में कुछ लोगों से संवाद के दौरान कही थी। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि अभी वर्तमान सदी भले ही आपकी है, लेकिन 21वीं सदी भारत की होगी। भारत को आदि शंकराचार्य, थिरुनावुक्कारासार जैसे कवि संतों का आशीर्वाद मिला। अंदाल, अक्का महादेवी, भगवान बशवेश्वर, गुरु नानक देव जी द्वारा दिखाया गया मार्ग, आज भी हमें प्रेरणा देता है।
पीएम ने कहा कि गुरुदेव ने अपने एक लेख में एक बहुत महत्वपूर्ण उदाहरण भी दिया था, आंधी और तूफान का। उन्होंने लिखा था कि चाहे जितना भी तूफान आए, उससे भी ज्यादा अहम होता है कि संकट के उस समय में, वहां के लोगों ने उस तूफान का सामना कैसे किया। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि अंग्रेजी शासन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद भी देश का जो इतिहास लिखा गया, उसमें इतिहास के कुछ अहम पक्षों को नजरअंदाज कर दिया गया। अभी हम सभी ईश्वर चंद्र विद्यासागर जी की 200वीं जन्मजयंती मना रहे हैं। इसी तरह 2022 में जब भारत की आज़ादी के 75 वर्ष होंगे, तब एक और सुखद संयोग बन रहा है। साल 2022 में महान समाज सुधारक और शिक्षाविद राजा राममोहन राय की 250वीं जन्मजयंती आने वाली है।
पीएम ने कहा कि जब आजाद हिंद सरकार के 75 वर्ष पूरे हुए तो लाल किले में ध्वजारोहण का सौभाग्य मुझे खुद मिला। नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग भी बरसों से हो रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है। ये भी तय किया गया है कि देश के पांच आइकॉन म्यूजियम को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का बनाया जाए। इसकी शुरुआत विश्व के सबसे पुराने म्यूजियम में से एक इंडियन म्यूजियम कोलकाता से की जा रही है। केंद्र सरकार का ये प्रयास है कि भारत के सांस्कृतिक सामर्थ्य को दुनिया के सामने नए रंग-रूप में रखे, ताकि भारत दुनिया में हैरिटेज टूरिज्म का बड़ा सेंटर बनकर उभरे। भारत की कला, संस्कृति और अपनी हैरिटेज को 21वीं सदी के अनुसार संरक्षित करने और उनको ‘रेन्वेंट, रिब्रॉन्ड, रेनोवेट और रिहाउस’ करने का राष्ट्रव्यापी अभियान आज पश्चिम बंगाल से शुरू हो रहा है। अभी जब प्रदर्शनी देखी, तो ऐसा लगा था जैसे मैं उन पलों को स्वयं जी रहा हूं, जो उन महान चित्रकारों, कलाकारों, रंगकारों ने रचे हैं, जीए हैं। बांग्लाभूमि की, बंगाल की मिट्टी की इस अद्भुत शक्ति, मोहित करने वाली महक को मैं नमन करता हूं। मिलेनियम पार्क में हावड़ा ब्रिज के नाम से मशहूर रबीन्द्र सेतु के इंटरैक्टिव लाइट एंड साउंड शो के शुभारंभ के मौके पर पीएम ने कहा कि संस्कृति और साहित्य की तरंग और उमंग से भरे कोलकाता के इस वातावरण में आकर मन और मस्तिष्क आनंद से भर जाता है।
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच पीएम दूसरी बार कोलकाता दौरे पर हैं। पहले उनको शाम पांच बजे एयरपोर्ट आना था लेकिन अंतिम समय में इसमें परिवर्तन किया गया। राजभवन से प्रधानमंत्री शनिवार शाम 5.30 बजे बीबीडी बाग स्थित करेंसी बिल्डिंग पहुंचे और केंद्र सरकार की ओर से जीर्णोद्धार किए गए इस हेरिटेज बिल्डिंग सहित कुल तीन इमारतों को राष्ट्र को समर्पित किया।