उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच बालीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी और उनका परिवार नैनीताल जिले के रामनगढ सोना पानी स्टेट सतखोल के वुड हाउस रिसोर्ट में ठहरा हुआ है। उनके साथ उत्तराखंड मूल के अभिनेता दीपक डोबरियाल भी फंसे हुए हैं। सभी 10 मार्च को पूरे टीम के साथ वेब सीरीज की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए थे लेकिन 24 तारीख के बाद लाकडाउन के कारण फंस गए हैं। इंस्टाग्राम पर सक्रिया दोनों अभिनेता लोगों से घर पर सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। साथ ही उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की फोटो और वीडियो भी साझा कर रहे हैं।
मनोज वाजपेयी अपनी पत्नी शबाना और बेटी के साथ हैं, उनके साथ दीपक डोबरियाल भी हैं। हालांकि उनकी टीम के कई साथी मुंबई चले गए हैं। फुर्सत में दोनों ही हिमालय के खूबसूरत दृष्यों और उत्तराखंड की वादियों की फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। अभिनेता दीपक कवि वीरेन डंगवाल के साथ अन्य साहित्यिक रचनाओं का अध्ययन कर रहे हैं।
पिछले साल अमेजन पर रिलीज मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज द फैमीली मैन खूब सराही गई। फिल्म के कांसेप्ट के साथ ही मनोज वाजपेयी के अभिनय की लोगों ने जमकर सराहना की। वहीं तनू वेड्स मनू जैसी फिल्मों में यादगार किरदार निभा चुके दीपक डोबरियाल हाल ही में इंग्लिश मीडियम में नजर आए। फिल्म को सरहाना तो खूब मिली लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म थियेटर में अधिक समय तक टिक न सकी। अब उसे अमेजन पर रिलीज किया गया है।