जहां पैसा है, वहां आज की राजनीति के शीश नवाने की मजबूरी भी है। पिछले दिनो आम बजट से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के प्रमुख उद्योगपति मंडल से मिले। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में रतन टाटा और मुकेश अंबानी समेत देश के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात कर उनसे आश्वासन लिया कि उनके राज्य से न कोई इंडस्ट्री शिफ्ट होगी, न कोई प्रोजेक्ट रुकेगा, बल्कि उन्हें तेजी से लागू किया जाएगा।
गठबंधन के बूते महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव की उद्योगपतियों के साथ यह पहली बैठक थी। इसमें रतन टाटा और मुकेश अंबानी के साथ ही गौतम सिंघानिया, आदि गोदरेज, दीपक पारेख, आनंद महिंद्रा, सज्जन जिंदल, उदय कोटक, निरंजन हीरानंदानी और बाबा कल्याणी समेत अन्य कारोबारी मौजूद थे। महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि मीटिंग में प्रमुख कारोबारियों ने प्रोजेक्ट्स में देरी पर अपनी-अपनी चिंताएं रखीं और सुझाव भी दिए।
सीएम ठाकरे ने उद्योगपतियों से कहा कि सरकार बड़े, मध्यम और छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी। इससे 2025 तक राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का रास्ता निकलेगा। यह आश्वासन इसलिए अहम है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने बुलेट ट्रेन जैसे बड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा के आदेश दिए थे।