आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज रविवार को ‘केजरीवाल का गारंटी कार्ड’ जारी किया। इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह गारंटी कार्ड पार्टी घोषणा पत्र से अलग है। गारंटी कार्ड के तहत अगले पांच वर्षों तक लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। हर घर को 24 घंटे शुद्ध पानी मिलेगा। पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र आगामी कुछ दिनो में जारी किया जाएगा। हमारा गारंटी कार्ड विकास की पक्की-पक्कम गारंटी है। इनमें कुछ वायदे हम पहले ही पूरे कर चुके हैं। आज जो वायदे कर रहे हैं, वे आगे पांच वर्षों में पूरा कर देंगे। कुछ गारंटी काफी बड़ी हैं, जिन्हे पूरे करने में पांच साल भी लग सकते हैं।
गारंटी कार्ड में पहला वायदा दिल्ली को 24 घंटे बिजली देने का है। यह आगे भी जारी रहेगी। 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है, जब तक केजरीवाल है, तब तक मुफ्त बिजली जारी रहेगी। दिल्ली में कई इलाके ऐसे हैं, जहां तारों का जंजाल है, इनसे अगले 5 साल में मुक्ति दिलाएंगे। तार अंडरग्राउंड होंगे। दूसरी प्रमुख गारंटी है पानी। दिल्ली मेंपहले पानी की 58 प्रतिशत पाइपलाइन थीं, फिर 93 प्रतिशत हो गईं। अब बिना आरओ के सबको नल से शुद्ध-साफ पानी मिलेगा।
केजरीवाल की चौथी महत्वपूर्ण गारंटी शिक्षा है। कहा गया है कि दिल्ली में जो बच्चा पैदा हुआ, उसे ग्रेजुएशन तक अच्छी शिक्षा की गारंटी मेरी है। चाहे वो सरकारी स्कूल में पढ़े या प्राइवेट स्कूल में। हमने सरकारी स्कूल की शिक्षा का स्तर बेहतर किया है। जो प्राइवेट स्कूल मनमानी करते हैं, उससे बचाना हमारी जिम्मेदारी है। 12वीं के बाद बच्चे को लोन दिलाने की यह भी हमारी जिम्मेदारी होगी। काफी सुधार हुए हैं, जहां स्कूल कम हैं, वहां नए स्कूल खोले जाएंगे। अगली गारंटी स्वास्थ्य की है। दिल्ली के हर परिवार को अच्छे से अच्छा और मुफ्त इलाज दिलाएंगे। फिर वो चाहे गरीब हों या अमीर। अभी और मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। कई नए अस्पताल खुल रहे हैं। सरकारी अस्पताल में 15 हजार बेड जुड़ रहे हैं। ऐसी व्यवस्था बनाएंगे कि अगर दिल्ली का कोई व्यक्ति बीमार है, तो उसे बेस्ट इलाज मुहैया कराएंगे।
इसके बाद सुचारु यातायात का वायदा किया गया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि सबसे अच्छी अंतरराष्ट्रीय स्तर की यातायात सेवा दिल्ली में लागू करेंगे। 11 हजार से अधिक बसें दिल्ली में दिल्ली की सड़कों पर होंगी। 500 किलोमीटर से ज्यादा नेटवर्क मेट्रो का बनाया जाएगा। महिलाओं के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेवाएं दी जाएंगी। महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा अगले 5 साल तक जारी रहेगी। छात्रों को भी फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकार 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाएगी। जब यातायात ठीक होगा तो प्रदूषण कम होगा। दिल्ली के अंदर धूल-मिट्टी की वैक्यूम क्लीनिंग कराएंगे। यमुना को भी प्रदूषण से मुक्ति दिलाएंगे। अगले 5 साल में यमुना में डुबकी जरूर लगवाएंगे। सीएम कहते हैं कि हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। 1.5 लाख कैमरे लग चुके हैं। 1.5 लाख और लगेंगे। 2 लाख 10 हजार स्ट्रीट लाइट्स लग रही हैं। जितनी जरूरत होंगी, उतनी लगाई जाएंगी। बसों में जिस तरह मार्शलों की तैनाती हुई, उसी तरह मोहल्लों में भी मार्शल लगाएंगे। मेरी हर कच्ची कॉलोनी में पानी, सीवर, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी कैमरे की गारंटी है। जो लोग झुग्गियों में रहते हैं, उनको सम्मान की जिंदगी देंगे। जहां झुग्गी है, वहीं घर बनाकर देंगे।