मशहूर ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुइसाइड नहीं किया, उनका प्लान्ड तरीके से मर्डर हुआ है। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है- ‘सुशांत सिंह की राजपूत की मौत ने हम सबको झिंझोड़ कर रख दिया है। मगर कुछ लोग इस तरह से चला रहे हैं कि जिन लोगों का दिमाग कमजोर होता है और वह डिप्रेशन में आते हैं और सूइसाइड करते हैं। एक इंजीनियरिंग के इंट्रेंस एग्जाम रैंक होल्डर का दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है। वह क्लियरली कह रहे हैं कि प्लीज मेरी फिल्में देखो, मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, मुझे इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा। अपने इंटरव्य में उन्होंने जााहिर किया कि मुझे इंडस्ट्री क्यों अपनाती है। क्या इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है। गली बॉय जैसी वाहियात फिल्म को सारे अवॉर्ड्स मिलते हैं और छिछोर जैसी अच्छी फिल्म को कुछ नहीं मिलता है।’
जर्नलिस्टों पर निशाना साधते हुए कंगना रनौत ने कहा है, ‘सुशांत सिंह राजपूत के लिए (मीडिया वाले) लिखते हैं साइकोटिक है, न्यूरोटिक है एडिक्ट है, और संजय दत्त की एडिक्शन तो बहुत क्यूट लगती है। लोग मुझे मैसेज करते हैं कि आपका कठिन समय है, तुम ऐसा-वैसा कदम मत उठा लेना। वह क्यों मेरे दिमाग में डालता चाहते हैं कि आप सुइसाइड कर लीजिए। तो यह सुइसाइड नहीं, प्लान्ड मर्डर था। सुशांत सिंह की गलती है कि वह उनकी बात मान गया। उन्होंने कहा, तुम वर्कलेश हो, वह मान गया। उन्होंने कहा, तुम्हारा कुछ नहीं होगा, वह मान गया। वह चाहते ही हैं कि वह इतिहास लिखें। सुशांत सिंह राजपूत कमजोर दिमाग का था। वह (मीडिया वाले) यह नहीं बताएंगे कि सच्चाई क्या है।’
उधर, आज शाम सुशांत सिंह का मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हें पिता केके सिंह और बहनों ने मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके चचेरे भाई विधायक नीरज सिंह बबलू मौजूद रहे। अंतिम संस्कार में एक्ट्रेस कृति सेनन, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव, एक्टर सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय वरुण शर्मा,अर्जुन बिजलानी और कई टीवी कलाकार भी शामिल हुए। पोस्टमॉर्टम के बाद सुशांत की पार्थिव देह को कूपर हॉस्पिटल में रखा गया था। यहीं से अंतिम यात्रा निकाली गई। भाई नीरज ने कहा कि परिवार पटना में अंतिम संस्कार करना चाहता था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। सुशांत की कोराना जांच भी कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। पोस्टमार्टम सामने आया है कि फंदे से लटकने के कारण मौत हुई। शरीर पर चोट या जोर-जबर्दस्ती के निशान नहीं।
निर्देशक शेखर कपूर ने लिखा, ‘‘मैं जानता था कि तुम किस दर्द से गुजर रहे हो। मैं जानता था उन लोगों की कहानी, जिन्होंने तुम्हें इतनी बुरी तरह निराश किया कि तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोया करते थे। काश मैं पिछले 6 महीनों में तुम्हारे आस-पास रह पाता, काश तुम मुझसे बात कर पाते। तुम्हारे साथ जो हुआ वह तुम्हारा नहीं, बल्कि उन लोगों के कर्मों का फल है। #SushantSinghRajput’’