दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) परिसर में रविवार को हुए हिंसक हमले की आंच अब मुंबई के गेटवे से कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद, लखनऊ, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद तक पहुंच गई है। देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग हिंसा के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। तमिलनाडु की राजधानी चैन्ने में स्टूडेंट्स जेएनयू हिंसा के विरोध में कैडल मार्च कर रहे हैं। वहीं हैदराबाद के तीन विश्वविद्यालयों के साथ ही यूपी के बीएचयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी छात्रों के संगठन ने प्रदर्शन किया।
मुंबई में भी प्रदर्शनकारियों ने जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। गेटवे ऑफ इंडिया के पास बड़ी संख्या में छात्रों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए दिल्ली पुलिस और बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लगाए। तिरंगे झंडे के साथ ही बैनर-पोस्टर लेकर लोगों ने विरोध दर्ज कराया। आलिया भट्ट, कृति सैनन, रीतेश देशमुख, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, फिल्म हंसल मेहता जैसे कई सिलेब्स ने सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा की। अनुराग कश्यप, अनुराग बसु, तापसी पन्नू, गौहर खान, विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज, रिचा चड्ढा, अली फजल, रीमा कागती, दीया मिर्जा और कई लोगों ने मुंबई में प्रदर्शन किया। मुंबई के कार्टर रोड पर ये सिलेब्स एकजुट हुए।
जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ जेएनयू की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे वामपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों में भिड़ंत हो गई। विरोध कर रहे छात्रों और बीजेपी की रैली के टकराव के मद्देनजर पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। छात्रों की रैली और बीजेपी की रैली आमने-सामने आ गई। दोनों पक्षों में भिड़ंत हुई और इस दौरान पत्थरबाजी की गई, पुलिस के बैरिकेड भी तोड़े गए। इस दौरान स्थिति बेहद तनावपूर्ण बन गई। पुलिस ने हालात को संभालने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया। एसएफआई समेत कई लेफ्ट संगठनों के कार्यकर्ता और बीजेपी समर्थकों की सुलेखा मोड़ के पास भिड़ंत हो गई। इस दौरान कोलकाता में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन के तौर पर एक तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें छात्र छात्र-छात्राओं समेत एएमयू टीचर और नॉन टीचिंग स्टाफ भी शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान हजारों की तादात में छात्र शामिल हुए। इस दौरान भीड़ में तिरंगे ही तिरंगे नजर आ रहे थे और एबीवीपी मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। प्रदर्शनकारी भीड़ ने वीसी, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भी खूब नारेबाजी की।