जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार, इस बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रही है। इस परीक्षा का नाम है जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन। जेएनयू की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया कब से कब तक चलेगी, परीक्षा कब और कैसे ली जाएगी, ये सभी जानकारियां आगे दी जा रही हैं। साथ ही जेएनयू प्रवेश परीक्षा के संबंध में एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन, आधिकारिक वेबसाइट व आवेदन के लिंक्स भी आगे दिए जा रहे हैं।
अंडरग्रैजुएट, पोस्टग्रैजुएट, एमफिल व पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन 2 मार्च 2020 से शुरू हुए हैं और इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च 2020 (शाम 5 बजे तक) है। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है। आवेदन एनटीए जेएनयूईई की आधिकारिक वेबसाइट से किए जाने हैं। इसका लिंक आगे दिया जा रहा है। अलग- अलग कोर्सेज के लिए जेएनयू प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 मई 2020 से लेकर 14 मई 2020 तक किया जाएगा। ये परीक्षा कंप्यूटर मोड पर ली जाएगी। एमबीए और एमफिल-पीएचडी के लिए जेआरएफ मोड से एडमिशन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन अलग से और जल्द जारी किया जाएगा।