बेहद टैलेंटेड बॉलिवुड एक्टर इरफान खान के अकस्मात दुनिया से विदा हो जाने पर पूरा फिल्म जगत रो पड़ा है। वह मौत से यह जंग भी जीतकर घर लौटेंगे ऐसी ही आरजू उनकी मां की भी थी। शनिवार को मौत से पहले उनकी मां ने यही अंतिम आरजू जाहिर की थी। इरफान की मां सईदा बेगम का रमजान के पहले दिन यानी शनिवार को इंतकाल हुआ था। लॉकडाउन के चलते इरफान अपनी मां के इंतकाल के बावजूद मुंबई से जयपुर नहीं आ सके लेकिन मां अंतिम सांस तक अपने लाडले की सलामती की दुआएं मांगती रही। लॉकडाउन के कारण वह अंतिम संस्कार में वह शामिल भी नहीं हो पाए थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही मां का अंतिम दर्शन किया था।
इरफान के भाई सलमान ने बताया कि 95 साल की मां की अंतिम इच्छा थी कि इरफान भाई जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर घर लौटें। बता दें कि इरफान ने शनिवार को मुंबई में रहते हुए वीडियो कॉल के जरिए ही अपनी मां के अंतिम दर्शन किए थे।
वर्ष 2016 के जुलाई में इरफान खान पटना गए थे। मौका फिल्म मदारी के प्रमोशन का था। इरफान को अपने फिल्म के प्रमोशन की चाह ही बिहार खींच लाई थी। लाखों फैन फॉलोवर रखने वाले इरफान भी बिहार में किसी के फैन थे। ये और कोई नहीं बल्कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव थे। जब इरफान खान पटना पहुंचे तो वो लालू के घर 10 सर्कुलर रोड आए। यहां इरफान ने लालू से गले मिलकर मुलाकात की। जिसकी गवाह ये तस्वीर बन गई। इस फोटो ने अगले दिन के सारे अखबारों में सुर्खी हासिल कर ली थी।
इरफान के इस तरह अचानक दुनिया से चले जाने पर पूरा बॉलिवुड रो पड़ा है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘बहुत गुणी अभिनेता इरफान खान जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं। ‘
अमिताभ बच्चन ने शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा- ‘अभी-अभी इरफान खान के निधन की खबर मिली… ये सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है… एक अविश्वसनीय प्रतिभा… एक महान सहयोगी… सिनेमा की दुनिया के जबरदस्त योगदानकर्ता… एक बहुत बड़ी जगह खाली बनाकर.. हमें बहुत जल्दी छोड़ गए… प्रार्थनाएं और दुआएं।’
फिल्ममेकर शूजित सरकार इरफान को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखते हैं- ‘मेरे प्रिय मित्र इरफान। आप लड़े और लड़े और लड़ते रहे। मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे.. सुतापा और बाबिल के प्रति संवेदना.. आपने भी लड़ाई लड़ी, सुतापा आपने इस लड़ाई में हर संभव मदद की। शांति और ओम शांति। इरफान खान को सलाम।’