इस वक्त पूरी दुनिया की नजर ईरान और अमेरिका के तनाव पर है। दोनों देशों के बीच जंग का खतरा मंडरा रहा है। ईरान ने आज रविवार को अमेरिकी सैनिकों को लक्ष्यकर बड़ा हमला करते हुए आठ रॉकेट दागे हैं। इस हमले में घायल दो इराकी अफसर और दो एयरमैन शामिल हैं। इससे पहले ईरान, इराक में अमेरिकी और गठबंधन सेना के ठिकानों पर दर्जन भर से ज्यादा मिसाइलों से हमले कर चुका है।
उत्तरी बगदाद (इराक) के एयरबेस पर आज रविवार रात रॉकेट अटैक में चार इराकी एयर मैन घायल हो गए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइलें दागी थीं। ताजा अटैक भी ईरान की फौजी कार्रवाई मानी जा रही है। इस बीच वॉशिंगटन और तेहरान के बीच उपजे तनाव को देखते हुए अमेरिकी वायु सैनिक पहले ही बगदाद का अल-बलाड एयरबेस छोड़कर जा चुके हैं। आज के हमले को भी ईरान से जोड़कर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि ईरान ने कमांडर कासिम सुलेमानी के अमेरिकी एयर स्ट्राइक में मौत के बाद बदला लेते हुए मिसाइलें दागी थीं। ईरान ने इसमें कई अमेरिकी सैनिकों के हताहत होने का दावा किया था लेकिन वॉशिंगटन ने उसे खारिज कर दिया। ईरानी मिसाइलों के उसी हमले में यूक्रेन का विमान क्रैश हो गया, जिसके लिए ईरान अब माफी मांग रही है। (फोटो प्रतीकात्मक)