चीन में अज्ञात वायरस से आधिकारिक तौर पर सैकड़ों लोगों के प्रभावित होने की आशंका है. इस वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है. यह वायरस एसएआरएस (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम) से मिलता जुलता है. भारत में केंद्र सरकार ने चीन की यात्रा कर रहे भारतीयों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है. चीन में फैले वायरस से सांस लेने में समस्या हो सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह एडवायजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि हालांकि, इस वायरस के फैलने के जरिए का अब तक पता नहीं चला है, लेकिन चीन की यात्रा कर रहे लोगों को फॉर्म और पशु बाजार में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
चीन के अधिकारियों ने बताया है कि इस वायरस से देश में 41 लोग प्रभावित हैं. वुहान में एक सीफूड बाजार इस वायरस का केंद्र है. लंदन के इम्पेरियल कॉलेज के वैज्ञानिकों ने एमआरसी सेंटर फॉर ग्लोबल इंफेक्शियस डिसीज एनालिसिस के साथ मिलकर शुक्रवार को एक अनुसंधान पत्र प्रकाशित किया, जिसमें कहा गया है कि इस वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या सैंकड़ों तक हो सकती है.
केंद्र के वैज्ञानिकों ने कहा कि उन्होंने अनुमान लगाया है कि वुहान में 12 जनवरी तक वायरस से प्रभावित ‘ लोगों की संख्या 1,723’ तक हो सकती है. अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि चीन के अलावा दो मामले थाईलैंड में और एक मामला जापान में सामने आया है. इस शोध में शामिल प्रोफेसर नील फर्गुसन ने बीबीसी को बताया कि वुहान से तीन मामले विदेशों में रिपोर्ट किए गए हैं, जिसका मतलब है कि रिपोर्ट किए गए आंकड़ें की तुलना में और अधिक मामले हो सकते हैं.