उत्तराखंड के रुद्रपुर के पास एक ज्वेलर ने कर्ज न चुका पाने से तनाव में आकर अपनी पत्नी और मासूम बेटे को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सर्राफ प्रदीप रस्तोगी की रुद्रपुर में सोने चांदी के आभूषणों की दुकान थी। गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे प्रदीप ने पहले अपनी पत्नी प्रीति रस्तोगी (25 वर्ष) को गोली मारी। उसके बाद उसने अपने चार माह के बेटे सचिन को गोली मारी। इसके बाद उसने स्वयं को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
मूल रूप से महतोष, शीशगढ़ जिला बरेली (उप्र) निवासी 30 वर्षीय प्रदीप रस्तोगी पुत्र नंद किशोर अपनी पत्नी 25 वर्षीय प्रीति और तीन माह के पुत्र सचिन तथा दो छोटे भाई राजीव और शुभम के साथ सुभाष नगर, डिबडिबा, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर में रहता था। प्रदीप की रुद्रपुर पहाडग़ंज में प्रदीप ज्वेलर्स नाम से दुकान है। बताया जा रहा है कि कर्ज के बोझ के चलते वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था। गुरुवार सुबह पत्नी और पुत्र के साथ प्रदीप घर में ही था, जबकि राजीव और शुभम दुकान में चले गए थे। दोपहर करीब 12 बजे प्रदीप ने अपने भाइयों को फोन से सब कुछ खत्म कर देने की जानकारी दी। यह सुन जब तक शुभम व राजीव घर पहुंचे, तब तक प्रदीप ने भी खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। घर में तीन लाश देख शुभम और राजीव के होश उड़ गए। शोर-शराबा होने पर एकत्रित आसपास के लोगों की सूचना पर एसपी रामपुर संतोष कुमार, सीओ स्वार ब्रह्मपाल, सीओ कैमरी अशोक पांडेय, कोतवाल बिलासपुर माधो ङ्क्षसह बिष्ट के साथ ही रुद्रपुर कोतवाली के एसएसआइ भुवन चंद्र जोशी, एसआइ केजी मठपाल वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही घटनास्थल पर मिले देसी पिस्टल और मैंगनीज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
इस दौरान मृतक के भाई राजीव रस्तोगी ने बताया कि कर्ज के कारण प्रदीप लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान था। बाद में पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम हाउस, जिला रामपुर भेज दिए। कोतवाल बिलासपुर माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि कर्ज के बोझ के चलते मृतक प्रदीप तनाव में था। पत्नी और पुत्र की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसने कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।