रविवार सुबह कांगड़ा, शिमला, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 रही। जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। 10 दिन में यह तीसरी बार है, जब प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
जनवरी में 10 दिन के अंतरात में तीसरी बार भूकंप आया है। इससे पहले दो और तीन जनवरी को लाहौल-स्पीति में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मौसम विभाग की ओर से भी प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में भूकंप आने की पूर्वसूचना दी गई थी। मौसम विभाग ने बर्फबारी का भी पूर्वानुमान जारी किया है। पर्यटकों को ऊंचे इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है। इन इलाकों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में था। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी कई सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 रही। भूकंप से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए।