भारतीय रेलवे की तरफ से बताया गया है कि 1 जून से रेल सेवा की आंशिक तौर पर बहाली होगी। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग गुरुवार 21 मई सुबह 10 बजे से शुरू होगी लेकिन बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की बेवसाइट या फिर मोबाइल ऐप से ही हो पाएगी। 1 जून से 200 पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत हो रही है।
रेलवे ने बताया है कि इन 200 ट्रेनों में फिलहाल तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग की सुविधा नहीं दी जा रही है। लोग तभी रेलवे स्टेशन पर आ पाएंगे, जब उनका टिकट कंफर्म होगा। रेलवे ने 1 जून से चलने वाली सभी 200 ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है जिसमें बताया गया है कि कौन सी ट्रेन कहां से चलेगी। इस लिस्ट को देखकर लोग अपने टिकट ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं-