राजस्थान के जोधपुर में भीषण सड़क हादसे में 11 की मौत हो गई है। हादसा शनिवार सुबह शेरगढ़ इलाके में बालोतरा-फलौदी हाइवे पर हुआ। यहां ट्रेलर ट्रक और जीप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 3 लोग घायल हैं जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में 4 पुरुष, 6 महिलाएं और 1 बच्चा बताया जा रहा है। हादसा इतना जोरदार था कि पूरा ट्रक जीप के ऊपर चढ़ गया। वाहनों मे फंसे मृतकों और घायलों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे का शिकार हुए लोगों में एक नवविवाहित जोड़ा भी बताया जा रहा है।