कोरोना संकट के दौर में मदुरई (तमिलनाडु) में इन दिनो एक तेरह साल की बच्ची अपने मानवीय सरोकारों के चलते सुर्खियों में हैं। लॉकडाउन में गरीबों की मदद करने वाली सैलून संचालक की बेटी को यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन फॉर डेवलपमेंट एंड पीस के लिए ‘गुडविल एम्बेसडर टू द पुअर’ नियुक्त किया गया है। 13 साल की एम. नेत्रा के पिता तमिलनाडु में एक सैलून चलाते हैं। लॉकडाउन में नेत्रा ने पिता मोहन के उसकी पढ़ाई के लिए बचाए 5 लाख रुपए से गरीबों की मदद की थी। इस काम के लिए नेत्रा ने अपने पिता को भी राजी किया था।
गुडविल एंबेसडर नियुक्त किए जाने के बारे में बताया गया है कि इसके जरिए नेत्रा को दुनियाभर के नेताओं- राजनेताओं, शिक्षाविदों और नागरिकों से बात करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही गरीब लोगों तक पहुंचने के लिए दूसरों को प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी भी निभानी होगी। साथ ही उन्हें संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलनों और सिविल सोसाइटी के मंच पर बोलने का भी मौका दिया जाएगा। पिछले दिनों नेत्रा के इस जज्बे का प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी जिक्र किया था।
अपने कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने नेत्रा और उनके पिता की सराहना की थी। पीएम ने कहा था कि मोहन जी मदुरई में सैलून चलाते हैं। कड़ी मेहनत से उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए जोड़े थे, लेकिन इस मुश्किल दौर में उन्होंने बच्ची की पढ़ाई के लिए बचाए पैसों को गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए खर्च कर दिए। इसके अलावा तमिलनाडु के मंत्री सैलुर राजू ने भी नेत्रा और उनके पिता की तारीफ करते हुए कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री पलानीसामी से बच्ची को स्वर्गीय जयललिता के नाम पर एक पुरस्कार देने की सिफारिश करेंगे।