लॉकडाउन में फंसे लाखों उत्तराखंड वासियों की असुविधाओं का ध्यान रखते हुए सरकार और शासन ने देहरादून सदर, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर और चकराता परिक्षेत्रों के लिए घर बैठे व्हाट्सएप पर पास बनवाने को प्रशासनिक अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं।
जो इस प्रकार हैं-
देहरादून सदर-8191099301
मसूरी- 7895110040
डोईवाला-9412952973
ऋषिकेश-8193972232
विकासनगर-9917628815
चकराता-9458905356
एसडीएम प्रशासन रामजी शरण शर्मा के मुताबिक, मंगलवार से उपरोक्त नंबरों पर संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम ऑफलाइन पास जारी करेंगे। इन मोबाइल नंबरों पर व्हाट्सएप से पूरी जानकारी देनी होगी, जिसमें नाम, पता, मोबाइन नंबर, कब के लिए पास चाहिए, आदि का उल्लेख करना होगा। इसके बाद एसडीएम अपने स्तर से व्हाट्सएप पर ही पास जारी कर देंगे। इस दौरान निजी वाहन से जाने वाले लोग भी अपना पास बनवा सकते हैं।