दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने निर्भया गैंगरेप केस में चारों दोषियों मुकेश कुमार सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय कुमार शर्मा (26) और अक्षय कुमार (31) के खिलाफ तीसरी बार डेथ वॉरंट जारी करते हुए 3 मार्च की सुबह 6 बजे फांसी देने का समय मुकर्रर कर दिया है। दोषियों के वकील एपी सिंह का दावा है कि उनके पास अब भी कई कानूनी विकल्प बाकी हैं। यह मीडिया और राजनेताओं के दबाव के कारण फांसी की तारीख आई है। निर्भया की मां को उम्मीद है कि अब 3 मार्च फाइनल होगा और गुनहगारों को फांसी दे दी जाएगी। कहते हैं कि देर है पर अंधेर नहीं।
दोषियों के वकील का कहना है कि वह अक्षय के लिए नई दया याचिका लगाएंगे। पवन के पास भी क्यूरेटिव पिटिशन और राष्ट्रपति के पास दया याचिका का विकल्प बचा हुआ है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गत शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया था कि निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में चार दोषियों को अलग-अलग फांसी दिए जाने की मांग करने वाली केंद्र की याचिका का लंबित रहना दोषियों को फांसी के लिए निचली अदालत द्वारा नई तारीख जारी करने की राह में आड़े नहीं आएगा।