दुबई में रह रही भारतीय मूल की चार वर्षीय बच्ची ने कैंसर के बाद अब कोविड-19 को भी मात दे दी है। ऐसा माना जा रहा है कि यूएई में कोरोना से रिकवर हुए मरीजों में वह सबसे छोटी उम्र की है। शिवानी को कैंसर था और वह पिछले साल ही कैंसर से मुक्त हुई है। कोरोना संक्रमित होने पर उसके परिवार वालों की चिंताएं बढ़ गई थीं, लेकिन अब वह इससे मुक्त हो गई जिससे पैरंट्स ने राहत की सांस ली है।
गल्फ न्यूज के मुताबिक, कोविड19 महामारी से संक्रमित पाए जाने पर उसे 1 अप्रैल को अल-फुतैमिम हेल्थ हब में भर्ती कराया गया था। उसकी मां एक स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिनके संपर्क में आने के बाद ही वह संक्रमित हुई। खबर के अनुसार, कोई लक्षण नहीं होने के बावजूद शिवानी और उनके पिता की जांच की गई,जिसमें शिवानी संक्रमित पाई गई जबकि उसके पिता पूरी तरह ठीक हैं। शिवानी और उसकी मां को एक ही जगह भर्ती किया गया, लेकिन बच्ची के लिए कुछ विशेष इंतजाम किए गए क्योंकि पिछले साल ही वह किडनी के एक दुर्लभ कैंसर से उबरी थी। शिवानी को 20 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अल-फुतैमित हेल्थ हब के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. थोल्फकर अल बाज ने कहा, ‘शिवानी को पिछले साल ही कीमोथेरेपी से गुजरना पड़ा था इसलिए उसकी प्रतिरोधक क्षमता अब भी कमजोर है।’ उन्होंने बताया कि डॉक्टरों को डर था कि उसकी हालत बिगड़ सकती है, इसलिए उसे निगरानी में रखा गया। सौभाग्यवश संक्रमण के कारण उसे अतिरिक्त कोई परेशानी नहीं हुई। दो बार जांच में उसके कोविड-19 से अब पीड़ित ना होने की पुष्टि से पहले 20 दिन तक उसका इलाज चला। अब वह घर पर 14 दिन तक क्वारंटीन भी रहेगी।