इन दिनो एक फर्जी खबर वायरल हो रही है। Sarkari Guru नाम के यूट्यूब चैनल पर दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार आयुष्मान मित्र के 1.17 लाख पदों पर भर्ती कर रही है। इसी तरह एक और जाली खबर सोशल मीडिया पर नाच रही है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत बेटियों को उनके विवाह के लिए 40,000 रुपए तक की धनराशि दे रही है। पड़ताल में यह दावा भी फर्जी पाया गया है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
सच्ची खबर – डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के 634 पदों पर भर्ती
भारतीय डाक के हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित डाक घरों में ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 634 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आवेदन की आखिरी तारीख 6 नवंबर तक अप्लाय कर सकते हैं।
ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही स्थानीय भाषा (हिन्दी) का भी अच्छा नॉलेज होना चाहिए। आयु सीमा 18 से 40 साल होनी चाहिए। इसके लिए आवेदन शुल्क जनरल- 100 रुपये है लेकिन SC/ST/फीमेल कैंडिडेट के लिए कोई शुल्क नहीं।
हिमाचल प्रदेश GDS भर्ती 2020 के तहत ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक जैसे पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के अनुसार सैलरी दी जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट appost.in के जरिए अप्लाय कर सकते हैं।
यूको बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 91 पदों पर भर्ती
यूको बैंक ने 91 पदों पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भर्ती कार्यक्रम के मुताबिक बैंक विभिन्न विभागों में योग्यता और अनुभव के आधार पर 91 पदों पर नई भर्ती करेगा। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आखिरी तारीख 17 नवंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।। चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले लिखित परीक्षा तथा दूसरे चरण में इंटरव्यू होगा। आवेदन के लिए जनरल और एससी/एसटी/पीडब्लूबीडी दोनो वर्गों के लिए 1180 रुपए शुल्क रखा गया है। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.ucobank.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पदों की भर्ती परीक्षा 15 से 23 दिसंबर के बीच
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के लिए टेंटेटिव डेट्स जारी कर दी है। इस बारे में जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, भर्ती परीक्षा 15 से 23 दिसंबर, 2020 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके कैंडिडेट्स परीक्षा से 10 दिन पहले एग्जाम सिटी और CBT की तारीख की चेक कर सकेंगे।
इसके अलावा एससी / एसटी कैंडिडेट्स के लिए यात्रा पास डाउनलोड करने का लिंक भी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। साथ ही RRB की तरफ से कॉल लेटर परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे।
भर्ती परीक्षा के जरिए RRB NTPC, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड और लेवल -1 पदों के कुल 1 लाख, 40 हजार 640 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का नोटिफिकेशन फरवरी, 2019 में जारी किया गया था। भर्ती के लिए करीब दो करोड़ कैंडिडेट्स आवेदन किया है। आवेदनों की जांच पूरी होने के बाद एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए 15 अक्टूबर को लिंक एक्टिव की गई थी।