दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान संपन्न हो गया है। 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए लोगों कतार में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शाम 6 बजे वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। एग्जिट पोल्स के रुझान आने लगे हैं। 50 से कुछ कम या अधिक सीटों के दोबारा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के संकेत दिए गए हैं। भाजपा की सीटे 3 से बढ़कर अब 15 तक पहुंच सकती हैं।
‘इंडिया न्यूज’ और ‘न्यूज नेशन’ के एग्जिट पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में 55 सीटें जीत सकती है। वहीं इस एजेंसी के सर्वे के मुताबिक बीजेपी 14 और कांग्रेस को एक सीट से संतोष करना पड़ सकता है। ‘जन की बात’ की ओर से किए गए सर्वे में भी आम आदमी पार्टी के 55 सीटें जीतने का अनुमान है। वहीं इस सर्वे एजेंसी के मुताबिक बीजेपी के 15 सीटें जीतने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस का खाता खुलता हुआ भी नहीं दिख रहा है।
‘टाइम्स नाउ’ के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक आप को 44, बीजेपी 26 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस का खाता खुलता हुआ भी नहीं दिख रहा है। ‘न्यूज एक्स-NETA’ के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी 70 में से 55 सीटें जीत सकती है। न्यूज एक्स के सर्वे में बीजेपी को 14 सीटें जीतने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस के खाते में महज एक सीट जाने का अनुमान है।