जर्मनी के उल्म शहर में पुलिस ने एक नर्स को नवजात बच्चों का खून करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि नर्स नवजात बच्चों को मां के दूध में मॉर्फीन मिलाकर देती थी. पेन किलर दवा मॉर्फीन बच्चों के लिए घातक होती है. पुलिस को महिला के लॉकर से दूध और मॉर्फीन से भरी सीरिंज मिली. नर्स पर अस्पताल के पांच बच्चों को जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा है. पुलिस दक्षिण जर्मनी के शहर उल्म के अस्पताल में मामले की जांच कर रही है.
मॉर्फीन दर्द कम करने की दवा है जो सीधे केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पर काम करती है. यह तीव्र और पुराने दर्द को दूर करने में मदद करता है. मॉर्फीन आमतौर पर कैंसर के असहनीय दर्द और असुविधा को कम करने में मदद करता है लेकिन यही मॉर्फीन नशीली दवाओं की श्रेणी में भी आती है.
नियमित मॉर्फीन के सेवन का लत लग सकती है, जो नशीली दवाओं के दुरुपयोग की ओर ले जाता है. मॉर्फीन अत्यधिक स्वास्थ्य जटिलताओं और मृत्यु का कारण भी बन सकता है. इस दवा का प्रयोग गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान करना मना होता है.
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि उल्म मेडिकल सेंटर में 20 दिसंबर को आरोपी नर्स की ड्यूटी के दौरान पांच नवजात बच्चों को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी. गनीमत ये रही कि बच्चों को तुरंत मेडिकल सुविधा दी गई जिससे उनकी जान बच गई. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. बच्चों के मूत्र की जांच में पेन किलर मॉर्फीन पाई गई है. यह वयस्कों के दर्द को कम कर सकती है लेकिन नवजात बच्चों के लिए घातक होती है.
जांचकर्ताओं नें ड्यूटी पर मौजूद सभी स्टाफ की तलाशी लेनी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान आरोपी नर्स के लॉकर से मां के दूध के साथ मिली हुई मॉर्फीन की सीरिंज मिली. फॉरेंसिक रिपोर्ट ने भी इस बात की पुष्टि की है. जिसके बाद नर्स को हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी नर्स से पूछताछ कर रही है, और पूरे मामले को समझने की कोशिश कर रही है.