तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के प्रतिष्ठित द दलाईलामा ट्रस्ट को पिछले साल के आखिरी तीन महीनों में ही विदेशों से 56 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिली। यह जानकारी दोनों ट्रस्टों की ओर से खुद केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी गई। अब इसे मंत्रालय ने सार्वजनिक किया है।
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) से चलाए जा रहे समानांतर ट्रस्ट हिज होलीनेस द दलाईलामा चैरिटेबल ट्रस्ट को महज 3750 रुपये की तिमाही विदेशी मदद ही मिली है। इस ट्रस्ट को कुल 24 हजार 830 रुपये दान के रूप में मिले हैं। इनमें हिमाचल के डलहौजी के डलहौजी हैंडीक्राफ्ट सेंटर से 21 हजार 80 रुपये मिले हैं। कोस्टारिका से 1000 रुपये, इटली के रोम से 1750 रुपये और कोस्टारिका से एक अन्य व्यक्ति ने 1000 रुपये की मदद भेजी है।
धर्मशाला का हिज होलीनेस द दलाईलामा चैरिटेबल ट्रस्ट मैकलोडगंज के प्रतिष्ठित द दलाईलामा ट्रस्ट से भिन्न है। द दलाईलामा ट्रस्ट को अक्तूबर से दिसंबर के बीच तीन महीने में विभिन्न देशों से 56 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिली है। अप्रैल से जून के बीच 19,35, 547 और जुलाई से सितंबर के बीच 93,27,120 रुपये मदद मिली है। हालांकि, इस समानांतर ट्रस्ट को अप्रैल से अक्तूबर महीने तक किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिली है।