कुछ दिन पहले चीन से लौटी देहरादून की ऋषिकेश एम्स में भर्ती रही एमबीबीएस छात्रा में तो कोरोना वायरस का संक्रमण निरापद रहा लेकिन अब चीन से लौटी लोहाघाट के एक व्यापारी की छात्रा-पुत्री को गुरुग्राम के आर्मी हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। छात्रा चीन के युआन जी विश्वविद्यालय में रिसर्च कर रही है। पांच दिन पहले वह दिल्ली लौटी है। यद्यपि उसमें कोरोना वारयस की पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी एहतियातन आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया है। छात्रा के साथ ही उस फ्लाइट में आए अन्य 240 भारतीय नागरिकों का भी सघन निगरानी केंद्र में परीक्षण किया जा रहा है।
ऋषिकेश एम्स में कोरोना वायरस आशंकित एक और किशोर का रुटीन चेकअप किया गया। इसका सैंपल टेस्ट के लिए पुणे स्थित लैब भेज दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि बुधवार को दिल्ली करोलबाग निवासी कोरोना वायरस आशंकित 11 वर्षीय किशोर ओपीडी में रुटीन चेकअप आया था। पीड़ित का सेंपल लेकर पुणे स्थित प्रयोगशाला को भेज दिया गया है। इसकी टेस्ट रिपोर्ट आने में रविवार तक का समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि किशोर देहरादून स्थित एक संस्थान में पढ़ाई कर रहा है। पीआरओ के मुताबिक पीड़ित किशोर परिजनों के साथ बीते 19 दिसंबर को चीन के झिनझियांग प्रांत स्थित दोंगझाऊ शहर गया था। पीड़ित के पिता वहीं काम करते हैं। किशोर यहां 13 जनवरी तक रहने के बाद 24 जनवरी को स्वदेश वापस आया था। रुटीन चेकअप और उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित के परिजनों को सूचना दी जाएगी।
लोहाघाट की छात्रा को कोरोना वायरस के डर से 15 दिन तक वहां घर में बंद रहने को मजबूर होना पड़ा था। छात्रा के परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से उनकी बेटी को रोजाना 10 से 15 मिनट तक फोन से बात करने की अनुमति दी गई है। बेटी से बात होने से परिजन अब पूरी तरह संतुष्ट हैं। साथ ही आर्मी अस्पताल में परीक्षण रिपोर्ट भी ठीक मिली है।
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी कब लौटेगी, अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। अलबत्ता करीब 10 दिन और सघन निगरानी में रहने की बात कही जा रही है।
टनकपुर में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चीन और अन्य देशों से लौटे चार लोगों में से तीन लोगों की उनके घरों में जाकर जांच की। जांच में तीनों लोग स्वस्थ पाए गए। कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। चीन से तीन लोगों के अल्मोड़ा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचने की जानकारी मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।