देश के जो 25 जिले पिछले दो सप्ताह से कोरोना के एक भी केस न होने की लिस्ट में शामिल हैं, उनमें एक उत्तराखंड का पौड़ी गढ़वाल भी शुमार है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि पिछले 100 घंटों में एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। अब तक सात लोग ठीक भी हुए हैं। ‘कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। रविवार को इलाके में काफी भीड़ देखी गई थी इसलिए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है।’
देशभर के 15 राज्यों के 25 जिले कोरोना के खिलाफ जंग जीतने की ओर हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि इन जिलों में आगे भी नए मामले सामने न आएं। स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन जिलों के नाम गिनाते हुए कहा, ‘जब यहां कोरोना पॉजिटिव केस आए तो जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट स्ट्रैटिजी के तहत काम किया। जिसके परिणाम हमें दिखने लगे हैं लेकिन अभी भी जरूरत है कि हम अपनी विजिलेंस उसी एनर्जी के साथ बनाए रखें। हम यह सुनिश्चित करें कि आनेवाले दिनों में इन जिलों में पॉजिटिव केस ना आएं। हम हर स्तर पर टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। टाइमली रेस्पॉन्स के लिए कटिंग एज टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। हम टेक्नॉलजी की मदद से लाइव केस ट्रैकिंग, केस मैनेजमेंट और कंटनेमेंट प्लान को लागू करने के साथ-साथ उसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।’
भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से देश में अभी 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है और इस दौरान केंद्र और राज्य सरकारों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है। इसी के तहत इस व्यक्ति ने सोशल डिस्टेंसिंग का एक अनूठा तरीका निकाला है जिसमे अपने तीनों तरफ लकड़ी की तख्ती बाँध कर वह लोगों से दूर रहने की अपील कर रहा है। तख्ती पर बांग्ला में लिखा गया है- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अच्छी खबर यह है कि इन 25 जिलों में कर्नाटक के चार, छत्तीसगढ़ के तीन, केरल के दो, बिहार के तीन और हरियाणा के तीन जिले शामिल हैं। इन पांच राज्यों में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 888 है। इसमें से कुल 285 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इन पांचों राज्यों को मिलाकर कोरोना के कुल 12 मरीजों की मौत हुई है। इन 25 जिलों में 14 दिन से नहीं आए कोरोना के नए मामले –
पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड
राजौरी- जम्मू-कश्मीर
एसबीएस नगर-पंजाब
पटना, नालंदा, मुगेर-बिहार
प्रतापगढ़- राजस्थान
पानीपत, रोहतक, सिरसा-हरियाणा
भद्राद्रि कोट्टागुड़म- तेलंगाना
गोंदिया-महाराष्ट्र
राजनांदगांव, दुर्ग और विलासपुर- छत्तीसगढ़
देवनगिरि, उडुपी, तुमकुरु और कोडगू- कर्नाटक
वायनाड और कोट्टायम- केरल
वेस्ट इम्फॉल- मणिपुर
साउथ गोवा-गोवा
आइजोल वेस्ट-मिजोरम
माहे-पुडुचेरी