उत्तराखंड के जो भाई-बंधु दिल्ली के लॉक डाउन में फंसे हैं, वह इन मोबाइल फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं – 9557194828, 7017082637, 8476824218, साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए पता है – http://smartcitydehradun.uk.gov.in , उत्तराखंड वासियों को घर पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार ने इंतजाम शुरू कर दिए हैं। शेल्टर होम में रहने वाले 15 हजार लोोगं में से 7 हजार का सर्वे किया जा चुका है। इनमें से 900 लोगों ने घर जाने की इच्छा जताई है।
दिल्ली सरकार जल्द ही छात्रों, टूरिस्टों और प्रोफेशनल के लिए भी इस बारे में ऑनलाइन फॉर्म जारी करने जा रही है। दिल्ली से जाने की इच्छा रखने वाले लोगों की लिस्ट फोन नंबरों के साथ संबंधित राज्य की सरकारों के पास जाएगी। वे राज्य ही वापसी का इंतजाम करेंगे। उन्हीं की घर-वापसी हो पाएगी जिनमें कोरोना के लक्षण न हों। घर पर भी उन्हें 14 दिन क्वारंटीन रहना होगा। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक फॉर्म को फर्जी बताया गया है।
दूसरे राज्यों मे फंसे दिल्ली के लोगों को स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर खुद को दिल्ली भेजने की मांग करनी होगी। वे राज्य दिल्ली को जानकारी देंगे, तब उन्हें निकालने की व्यवस्था होगी।
पुलिस तमाम मजदूरों की जिज्ञासा को अपनी ओर से शांत करने की भरसक कोशिश कर रही है। मजदूरों के दिमाग में गांव जाने की बात घर कर चुकी है। वह किसी भी हालत में अपने घर जाना चाहते हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि लौटने के इच्छुक लोगों को समझाया जा रहा है। ऐसे भी कुछ लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं, जो हैदराबाद, चेन्नै, बेंगलुरू और दूसरे शहरों में जॉब करते हैं।