उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते अटैक के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की। उन्होंने स्काइप के माध्यम से पत्रकारों के साथ एक बातचीत में बताया कि तीन मेडिकल कॉलेज ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार जिले में खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि तीनों के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्थाएं निर्धारित कर दी गई हैं। इस संबंध में जल्दी ही निविदा जारी कर भवनों ने निर्माण शुरू हो जाएंगे। प्रदेश में चिकित्सकों की कमी के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार के पास लगभग 2400 डॉक्टर हैं। हमने चिकित्सकों की पर्याप्त संख्या में भर्ती की है और यह प्रक्रिया अभी जारी है। सीएम ने कहा कि पैरामेडिकल और सहयोगी चिकित्सा स्टाफ की भर्ती हुई है और इसके लिए जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को जरूरत के अनुरूप ऐसी भर्तियों करने के लिए अधिकृत किया गया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन हमारी पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की चुनौती का सामना करने के लिए सभी जिलों के अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तरों की व्यवस्था है।
उन्होंने कहा कि 14,000 बिस्तर संस्थागत केन्द्रों में उपलब्ध हैं, इसके अलावा आइसीयू और वेंटिलेटर की संख्या में भी इजाफा किया गया है। भारत सरकार द्वारा आठ जून से धार्मिक स्थानों को खोलने की अनुमति दिए जाने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा को सीमित, नियंत्रित और सुरक्षित रूप से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है और परिस्थितियों के अनुरूप इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों में अभी तक लगभग दो लाख लोग प्रदेश लौटे हैं, उनका विवरण तैयार किया जा रहा है।