उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कैंट रोड स्थित सेना परिसर में 8वीं गढ़वाल राइफल के जवान सुरेन्द्र सिंह नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुंछ सेक्टर में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से चल बसे सेना के नायक सुरेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर आज देहरादून लाया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथ है। शहीद के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी। मेंढर सब डिवीजन में मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के अग्रिम क्षेत्र बलनोई में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से नायक सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी ग्राम सोनाली (कोड कंडार), चमोली (उत्तराखंड) की सोमवार की सुबह मौत हो गई थी।
आसपास मौजूद अन्य जवान उन्हें उठाकर शिविर में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। आवश्यक कार्यवाही के बाद देर शाम नेगी का पार्थिव शरीर उत्तराखंड के के लिए रवाना कर दिया गया था। सुरेंद्र सिंह नेगी अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए है।