देवभूमि की प्रतिभाएं भारत ही नहीं, पूरे विश्व में अपनी मेहनत और कामयाबियों का झंडा बुलंद कर रही हैं। उन्ही प्रतिभाओं में एक हैं लोहाघाट (चंपावत) की पाटन पाटनी ग्राम सभा की पूजा पांडेय, जिन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना से एमएससी की में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। पूजा ने द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया है। वह उत्तराखंड में इलेक्ट्रिकल ट्रेड की गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं। उनके पति पीयूष पांडेय देश की एक बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में अमेरिका के मिशिगन प्रांत में इंजीनियर हैं।
पूजा पांडेय ने विश्व पटल पर अपनी इस शैक्षणिक कामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत तथा परिजनों की सहभागिता को दिया है। पूजा के परिजनों ने बताया कि उन्होंने द्वाराहाट के इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल में बीटेक करने के साथ उत्तराखंड में इलेक्ट्रिकल ट्रेड में गोल्ड मेडल पा चुकी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर राज्य और जिले के तमाम राजनीतिक और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं जन प्रतिनिधियों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए पूजा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उत्तराखंड की कई प्रतिभाएं इससे पहले भी विश्व पटल पर राज्य का नाम रोशन कर चुकी हैं। इसी साल फरवरी में चंपावत जीआईसी के छात्र नीरज कुमार का चयन जापान के लिए हुआ था। नीरज को उनके प्रोजेक्ट के लिए मार्च 2019 में गुजरात के गांधीनगर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया था। छह और सात फरवरी को ऋषिकेश में हुई राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में जिले के 10 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीलबरूड़ी के छात्र वीरेंद्र सिंह का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने मेधावी छात्रों और टीम प्रभारी अर्जुन सिंह छतोला को सम्मानित किया। वीरेंद्र और नीरज के चयन पर उनके मार्गदर्शक शिक्षक दिनेश खंपा और मनोज जोशी को बधाइयां मिलीं।