केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया है कि देशभर में सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। हालांकि, उत्तर-पूर्व दिल्ली को इससे अलग रखा गया है। यहां छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा। उधर, कोरोना संकट के मद्देनजर तेलंगाना सरकार भी बिना परीक्षा के 1 से 10वीं तक के सभी छात्रों को अगली क्लास में प्रमोशन देगी।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा है कि आईआईटी-जेईई की मुख्य परीक्षा 18, 20, 21, 22 और 23 जुलाई को होगी। आईआईटी-जेईई एडवांस की परीक्षा अगस्त में कराई जाएगी। इसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी। नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी। वहीं, सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के बाकी बचे विषयों की परीक्षा पर जल्द ही फैसला होगा।
डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने बड़े पैमाने पर वेंटीलेटर बनाने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ एमओयू साइन किया है। जिस वेंटीलेटर के लिए एमओयू हुआ है उसे नोक्का रोबोटिक्स ने डेवलप किया है, जो आईआईटी कानपुर का इन्क्यूबेटेड स्टार्ट-अप है।
तमिलनाडु में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची, उसकी बहन और भाई ने कोरोना महामारी में सरकार की मदद की है। उन्होंने गुल्लक में जमा किए 7000 रुपए मुख्यमंत्री राहत काेष में दान दिए हैं।