केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर खुद परीक्षा नियंत्रक अनुराग त्रिपाठी ने सूचना प्रसारित कर दी है। उन्होंने बोर्ड की बची परीक्षाओं को लेकर भी सूचना दी है। त्रिपाठी ने कहा है कि वर्तमान हालात में परीक्षाएं करा पाना संभव नहीं है। इसलिए 10वीं बोर्ड के बचे पेपर्स नहीं कराए जा रहे हैं। जिन पेपर्स की परीक्षा नहीं होगी, उनमें बच्चों को इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर पास किया जाएगा। हालांकि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 10वीं के प्रमुख 6 पेपर्स की परीक्षा ली जाएगी।
त्रिपाठी ने बताया है कि 10वीं व 12वीं के जिन पेपर्स की परीक्षाएं ली जा चुकी हैं, उनकी आंसर शीट्स का मूल्यांकन कुछ जगहों पर शुरू हो चुका है लेकिन परीक्षाएं अभी बाकी हैं, तो रिजल्ट तैयार होने में कम से कम दो महीने का समय लगेगा। यानी जून अंत से पहले रिजल्ट की संभावना नहीं है। 12वीं की परीक्षा को लेकर अभी कुछ क्लीयर नहीं है। 12वां कक्षा के 12 विषयों की परीक्षा होनी अभी बाकी है। बोर्ड का कहना है कि लॉकडाउन के बाद हालात को देखते हुए इस पर फैसला लिया जाएगा। अगर लॉकडाउन बढ़ा, तो उस अनुसार प्लान बनाया जाएगा। 12वीं की परीक्षा और रिजल्ट जारी होने के बाद ही ये परीक्षाएं होने की संभावना है।
शैक्षणिक सत्र 2020-21 में किसी भी कक्षा की फीस न बढ़ाने के स्कूलों को निर्देश
कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच यूपी सरकार ने सभी शिक्षा बोर्डों से संबद्ध विद्यालयों को शैक्षणिक सत्र 2020-21 में किसी भी कक्षा की फीस ना बढ़ाने के निर्देश दिए है। जारी निर्देश के बाद स्कूल शैक्षणिक सत्र 2019-20 के अनुसार ही फीस लेंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी किया। इसके बाद जिन भी स्कूलों ने बढ़ी हुई दर से शुल्क वसूली की है, उन्हें आगामी माह में समायोजन करना होगा।
प्रमुख सचिव ने बताया कि लॉकडाउन के चलते कई पैरेंट्स के रोजगार पर प्रतिकूल असर पड़ा है। ऐसे में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शुल्क वृद्धि न करने के निर्देश दिए हैं। यह सरकारी आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई), भारतीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (आईसीएसई), इंटरनेशनल बेक्कलॉरेट (आई.बी.) और इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईजीसीएसई) से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा। अब सत्र 2019-20 में नए प्रवेश तथा प्रत्येक कक्षा हेतु बनाई गई शुल्क संरचना के अनुसार ही शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्टूडेंट्स से शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक और सभी जिलाधिकारियों को इस आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश न मानने वाले स्कूलों के खिलाफ यूपी स्ववित्त पोषित स्वतंत्र विधालय (शुल्क निर्धारण) अधिनियम 2018 के तहत गठित जिला शुल्क नियामक समिति से शिकायत की जा सकेगी।
राजस्थान में प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट स्थगित
राजस्थान में लॉकडाउन को देखते हुए प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) को स्थगित कर दिया गया है। 10 मई को होने वाली इस परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल परीक्षा की आगामी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार 05 मई तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए कैंडिडेट्स पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 5 मई तक ऑनलाइन सुधार कर सकता है। पीटीईटी परीक्षा का आयोजन गवर्नमेंट डुंगर कॉलेज, बीकानेर की ओर से किया जाता है। देशभर में जारी दूसरे चरण के लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल, कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेस टेस्ट की डेट खिसकी
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2020 (सीयूसीईटी ) की आवेदन की आखिरी तारीख 23 मई तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले 25 अप्रैल एप्लिकेशन प्रोसेस को बंद कर दिया गया था। ऐसे में आवेदन तारीख बढ़ने से इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन नहीं कर पाएं थे, वे अब आवेदन कर सकते हैं। सीयूसीईटी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cucetexam.in पर अप्लाय कर सकते हैं। फिलहाल परीक्षा की नई तारीख जारी नहीं की गई है। यूजी और पीजी के लिए परीक्षा की तारीख बाद में जारी की जाएगी। इससे पहले सीयूसीईटी की परीक्षा 30-31 मई को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होना तय हुई थी। लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।