जो भी युवा 8वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में निकले पदों पर जरूर आवेदन कर सकते हैं। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड एमटीएस के 464 पदों पर भर्तियां करने वाली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून 2020 है। इन पदों पर 8वीं पास आवेदन कर सकते हैं। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें। उम्मीदवार 8वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित फील्ड में 2 साल का अनुभव होना भी जरूरी है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इस नौकरी के 16,341 रुपए सैलरी मिलेगी। आवेदन फीस GEN/ OBC – 500 रुपए और SC/ ST/ PH: 250 रुपये है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को www.becil.com से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर, उसे भरकर इस पते पर भेजना होगा – Deputy General Manager (HR) in BECIL’s Head Office at BECIL, 14-B, Ring Road, I.P. Estate, New, Delhi-110002, Phone: 011-23378823
सभी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और होटल मैनेजमेंट कॉलेजों से एकेडमिक ईयर 2020-21 में ट्यूशन फीस न बढ़ाने की मांग
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने सभी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और होटल मैनेजमेंट कॉलेजों से एकेडमिक ईयर 2020-21 में ट्यूशन फीस न बढ़ाने की मांग की है। इस बारे में AICTE ने सभी तकनीकी कॉलेज प्रबंधन को एक पत्र भी लिखा है। पत्र में कहा गया कि लॉकडाउन के चलते आम लोगों की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। ऐसे में फीस जमा करने के लिए पैरेंट्स को समय देने का भी आग्रह किया है।
इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय की मांग पर IIT, NIT और IIIT ने भी शैक्षणिक सत्र 2020-21 में ट्यूशन फीस नहीं बढ़ाने का फैसला लिया था। इसके बाद अब AICTE की मांग पर तकनीकी कॉलेज भी छात्रों को राहत दे सकते हैं। हालांकि, काउंसिल ने यह भी साफ किया है कि तकनीकी कॉलेजों के छात्रों को फीस तो देनी होगी पर एक बार में नहीं। AICTE ने स्टूडेंट्स को फीस न देने के लिए नहीं कहा है। बल्कि कॉलेज प्रबंधन से अभिभावकों को फीस देने के लिए पर्याप्त समय देने की मांग की है। कई अभिभावक शिक्षा लोन लेते हैं, ऐसे में लॉकडाउन के चलते शिक्षा लोन के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करना मुश्किल है। इसलिए उन्हें पर्याप्त समय दिया जाएं।
इस बारे में AICTE के चेयरमैन प्रो. अनिल डी सहस्रबुद्धे ने कहा, “तकनीकी कॉलेज प्रबंधन से ट्यूशन फीस न बढ़ाने की मांग का मकसद अभिभावकों को राहत दिलाना है। कोरोना महामारी के कारण बने हालातों में अभिभावकों की आर्थिक हालात ठीक नहीं है। ऐसे में कॉलेजों को फीस जमा कराने के लिए और वक्त देने का भी आग्रह किया है।”