इस समय ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन की बंपर फैशन सेल चल रही है। यह सेल 19 दिसंबर 2019 तक चलेगी। कंपनी ने इस सेल को वर्डरॉब रिफ्रेश सेल नाम दिया है. इसमें फैशन के कपड़े, जूते और दूसरे ड्रेस समेत कई सामान 80 प्रतिशत तक के ऑफ पर बिक रहे हैं। अमेजन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इस सेल को वर्ष 2019 का सबसे बड़ा फैशन सेल बताया है।
इसमें शॉपिंग पर इंस्टैंट डिस्काउंट और कैशबैक का भी ऑफर है। सेल में अगर आप एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके लिए मिनिमम 3000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी। इसी तरह, अगर अमेजन पे से शॉपिंग करते हैं तो 15 प्रतिशत एक्स्ट्रा कैशबैक मिलेगा। इसके लिए मिनिमम 4000 रुपये की खरीदारी करनी होगी। अमेजन इस सेल में पहले फैशन ऑर्डर पर डिलीवरी भी फ्री मिलेगी।
सेल में फैशनेबल कपड़े, फूटवियर, बैकपैक्स, घड़ियां, बेल्ट, पर्स, स्पोर्ट्सवियर, फैशन ज्वेलेरी, मेकअप और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, हैंडबैग, बच्चों के कपड़े, टैवल लगेज, वूमेन स्पोर्ट्स वियर, होम फर्निशिंग, सनग्लासेस और ढेरों सामान डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
सेल में शॉपिंग में नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी है। सेल में इंस्टैंट डिस्काउंट भी लेना चाहते हैं तो सिर्फ एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ही शॉपिंग करनी होगी। इसमें SBI RuPay Debit Cards, Corporate या Commercial Cards पर यह वैलिड नहीं होगा।