बॉलीवुड के प्रोडक्शन मैनेजर राजेश कुमार लाल को कथित रूप से सेक्स रैकेट में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जुहू स्थित उपनगरीय इलाके में कथित रूप से एक चार सितारा होटल में चल रहे इस रैकेट के मामले में धरा गया है।
मुंबई पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सामाजिक सेवा (एसएस) शाखा ने जेड लक्जरी रेजिडेंसी होटल पर शुक्रवार को छापा मारकर प्रोडक्शन मैनेजर राजेश कुमार लाल को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान उज्बेकिस्तान की दो लड़कियों को वहां से सुरक्षित बचा लिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 23 दिसंबर को एसएस शाखा ने इसी होटल से सेक्स रैकेट में शामिल तीन महिलाओं को बचाया था। अपराध शाखा को इस बात की जानकारी मिली थी कि जरीना नामक उज्बेक महिला राजेश कुमार लाल की मदद से विदेश से ही वेश्यावृत्ति का धंधा चला रही है। वह विदेशी लड़कियों को होटलों में भेजती थी और प्रति ग्राहक 80 हजार रुपये वूसलती थी। राजेश कुमार लाल को संबधित धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।