उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम हो रहा है। इस योजना के मद्देनजर शिक्षा विभाग की तरफ से अजीबोगरीब आदेश जारी हो गया। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में 20 महिला शिक्षकों की ड्यूटी दुल्हनों को सजाने और तैयार कराने के लिए लगा दी गई। महिला शिक्षकों को सामूहिक विवाह समारोह में दुलहनों को सजाने का फरमान प्रसारित होते ही तरह-तरह की बातें होने लगीं तो बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश को रद्द कर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया।
नौगढ़ ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में बाकायदा 20 महिला शिक्षकों का नाम और विद्यालय का नाम लिखकर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दुलहनों को सजाने का आदेश जारी किया गया था। इन 20 में से तीन प्रधानाध्यापक, 15 सह अध्यापक और दो शिक्षामित्र शामिल हैं। आदेश की प्रति के वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। सिद्धार्थनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी ने आननफानन इस आदेश को निरस्त कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने उक्त आदेश को जारी करने वाले शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी संस्तुत कर दी।