ईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए बच्चों को फ्री कोचिंग देकर चर्चा में आयी संस्था सुपर-30 के संस्थापकों में से एक बिहार के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस अभयानंद की मेंटरशिप में एक नयी संस्था की शुरुआत पटना में की गई है लेकिन यह संस्था सुपर-30 जैसी नहीं होगी बल्कि इसमें केवल उन्हीं ग़रीब छात्र-छात्राओं को आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी जो या तो भूमिहार जाति के होंगे या ब्राह्मण. संस्था को नाम दिया गया है, ‘ब्रह्मजन-100’. इसमें 100 छात्रों और 50 छात्राओं को न सिर्फ़ कोचिंग दी जाएगी बल्कि उनका रहना-खाना भी फ्री होगा.
‘ब्रह्मजन चेतना मंच’ ने इसकी स्थापना की है. और पूर्व डीजीपी अभयानंद को संस्था का एकेडमिक मेंटर बनाया गया है. पटना के आईएमए हॉल के एक कार्यक्रम में ब्रह्मजन – 100 के उद्घाटन के मौक़े पर स्वयं अभयानंद भी मौजूद थे. उन्होंने कहा- ‘यह एक सामाजिक प्रयास है. इससे ब्राह्मण और भूमिहार समाज के उन छात्र-छात्राओं को फ़ायदा होगा जो पैसे की कमी या अन्य किसी दूसरी वजहों से पिछड़े हैं. इसमें सरकार का कोई योगदान नहीं है.’ उन्होंने समाज के समर्थ लोगों से इसमें सहयोग देने की अपील भी की.
उद्घाटन के मौक़े पर ब्रह्मजन- 100 के कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया. 2020 की मैट्रिक (दसवीं की) परीक्षा में हिस्सा लिए छात्र इसमें प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन पटना, मुज़फ़्फ़रपुर, आरा, गोपालगंज, जहानाबाद, गया, बेगूसराय, मोकामा, बरबीघा, लखीसराय, औरंगाबाद, नवादा, भागलपुर और मोतिहारी में किया जाएगा. इन जगहों को इसी आधार पर चुना गया है क्योंकि यहां भूमिहार जाति की आबादी अधिक है. प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन (संस्था की वेबसाइट) और ऑफ़लाइन (संस्था के कार्यालय) दोनों तरीक़े से किया जा सकता है.