भिंड (मध्यप्रदेश) के रवि गुप्ता की हर महीने की कमाई मात्र 6000 रुपए है, लेकिन उसके खाते से 132 करोड़ रुपये का लेन-देन होने पर आयकर विभाग ने उसे साढ़े तीन करोड़ रुपये वसूली का नोटिस भेज दिया है। रवि गुप्ता एक निजी कंपनी में काम करते हैं। आयकर विभाग के नोटिस ने उनकी नींद उड़ा दी है। नोटिस में उनको तीन करोड़ 49 लाख रुपये आज 17 जनवरी, 2020 तक जमा करने का फरमान मिला है।
रवि गुप्ता ने बताया कि उनके पास जब आयकर विभाग का नोटिस आया तो वह चौंक गए। उन्होंने अपने स्तर से इस संबंध में जानकारी की तो पता चला कि आयकर विभाग ने यह नोटिस एक अवैध बैंकिंग ट्रांजेक्शन के मामले में उन्हे भेजा है। रवि गुप्ता के नाम, पैनकार्ड और फोटो का उपयोग कर किसी ने मुंबई के मलाड में एक्सिस बैंक की एक ब्रांच में फर्जी खाता खुलवा लिया है। वर्ष 2011-12 में उनके खाते से करीब 132 करोड़ का लेनदेन हो चुका है।
रवि गुप्ता का कहना है कि वह तो कभी मुंबई गए ही नहीं, तब बैंक ने बिना वेरीफाई किए कैसे यह खाता खोल दिया पता नहीं। पता चला है कि इस खाते से 132 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हो चुका है। उस बैंक में मेरा पता लिखवा दिया गया है, तभी मेरे पते पर नोटिस आया है। इस नोटिस ने मेरा सोना-जागना दुश्वार कर दिया है। मैं अब क्या करूं, कुछ समझ में नहीं आ रहा है।