उत्तराखंड में आज सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत डेढ़ दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों के दायित्व स्थांतरित कर डाले। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी तबादला सूची के मुताबिक, रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिंल्डियाल को चमोली का डीएम बनाया गया है। आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी कुमांऊ के मंडलायुक्त बना दिए गए हैं। आईएएस नितेश कुमार झा को सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं चकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद हटाकर इसकी जिम्मेदारी अब आईएएस अमित नेगी को दे दी गई है। पूरी पदांतर सूची चित्र में प्रस्तुत है।