कोरोनाकाल में इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के मकसद से अमूल ने बुधवार को दो खास प्रॉडक्ट्स तुलसी दूध और अदरक दूध को बाजार में लॉन्च कर दिया। कंपनी ने कहा है कि कोरोना से बचने के लिए इम्युनिटी मजबूत होनी चाहिए। आयुष मंत्रालय की गाइडलाइंस को देखते हुए नए प्रोडक्ट को पेश किया है।
इससे पहले अप्रैल में अमूल ने हल्दी दूध और हल्दी लाटे को बाजार में उतारा था। अमूल ने हल्दी दूध को 200 एमएल की बोतल में लांच किया था। इसकी कीमत 30 रुपए थी। रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए गोल्डन दूध अच्छा होता है। इससे पहले मदर डेयरी ने भी इसी तरह के प्रोडक्ट को लांच किया था।
अमूल के एमडी आरएस सोढ़ी ने कहा कि ग्राहकों के बीच हल्दी दूध की मांग बढ़ने के बाद अमूल अब अदरक और तुलसी दूध को लाॅन्च की जा रही है। यह दूध पूरी तरह आयुर्वेदिक से पेय होगा। इसे हर उम्र के लोग पी सकते हैं। यह कैन और पैकेट में उपलब्ध करायी गई है। 125 एमएल वाले कैन की कीमत 25 रुपए रखी गई है।
आरएस सोढ़ी ने कहा है कि आने वाले दिनों में ऐसे और उत्पादों को लॉन्च करेंगे जो उपभोक्ताओं के लिए प्रतिरक्षा और स्वस्थ बढ़ाने में मदद करते हैं। हम जल्द ही अश्वगंधा दूध, हनी दूध भी लाॅन्च करने की तैयारी में हैं। हमने शहद इकट्ठा करना शुरू कर दिया है और हमारी उत्पाद विकास टीम इस पर काम कर रही है।
आयुष मंत्रालय के इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिए हैं। इनमें से एक है गोल्डन मिल्क पीने का सुझाव। मंत्रालय ने यह भी बताया है कि कितने दूध में कितनी हल्दी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि दिन में कम से कम एक या दो बार हल्दी वाला दूध लें। हल्दी वाला दूध कहें या हल्दी लाटे या हल्दी दूध भारत में सदियों से लोग इसका सेवन कर रहे हैं और बहुत से स्वास्थ्य लाभ पा रहे हैं।
हाल ही में मदर डेयरी ने हल्दी मिल्क को बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे बटरस्काच फ्लेवर्ड में पेश किया है। मदर डेयरी का कहना है कि हल्दी के गुणों से भरपूर इसकी हर बोतल, दूध में एक चम्मच हल्दी के फायदे देती है। कंपनी ने इसकी कीमत 25 रुपए रखी है। यह प्रॉडक्ट मदर डेयरी के सभी बूथ और चैनल पार्टनर्स पर ग्लास बोतल पैकिंग में उपलब्ध है।