लॉ एन्फोर्समेंट ऑफिसर अमृत सिंह टेक्सास (अमेरिका) की हैरिस काउंटी में भारतीय मूल के पहले डिप्टी कॉन्स्टेबल बने हैं। इक्कीस वर्षीय अमृत पहले ऐसे सिख अफसर होंगे, जो ड्यूटी के दौरान अपनी पगड़ी, दाढ़ी और लंबे बाल रख सकेंगे। उल्लेखनीय है कि नए नियमों के तहत हैरिस काउंटी के सभी कॉन्स्टेबल कार्यालयों में प्रवर्तन अधिकारी वर्दी के साथ अपने धार्मिक चिह्न धारण कर सकते हैं।
अमृत सिंह से पहले 2015 में भारतीय मूल के संदीप सिंह धालीवाल टेक्सास में पहले सिख पुलिस अधिकारी बने थे। उन्होंने अपने धार्मिक निशान पहनने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी। ड्यूटी के दौरान पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने की इजाजत मिली थी। पिछले साल सितंबर में वह हेट क्राइम का शिकार हो गए।
अमृत सिंह ने कहा कि वह हमेशा से डिप्टी कॉन्स्टेबल बनना चाहते थे लेकिन साथ ही साथ उनको अपना धर्म भी उतना ही प्यारा है। वह हमेशा से एक शांति अधिकारी के तौर पर काम करना चाहते रहे हैं। वह वर्षों तक कानून प्रवर्तन अन्वेषक कार्यक्रमों शिरकत कर चुके हैं। इसके अलावा पांच माह पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में रहे हैं। अब कुछ महीने ट्रेनिंग के बाद वह पेट्रोलिंग का काम संभालेंगे।