लॉकडाउन जब से लगा है, मुंबई में बॉलीवुड कलाकार लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के निर्देश पर उनकी कंपनी एबी कॉर्प लिमिटेड के मैंनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव बिग बी की ओर से रोजाना जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही वह हाजी अली ट्रस्ट और पीर मखदूम साहेब ट्रस्ट की मदद से प्रवासियों को भोजन के पैकेट भी बांट रहे हैं।
मिताभ बच्चन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि हाजी अली ट्रस्ट और पीर मखदूम साहेब ट्रस्ट के साथ मिलकर अमिताभ बच्चन ने दैनिक आधार पर पके हुए खाने के करीब 4500 पैकेट बांटने शुरू किए। उन्होंने 28 मार्च से ही अरब गली, अंटोप हिल, वर्ली लोटस, माहिम दरगाह, हाजी अली दरगाह, धारावी और सियोन जैसी मुंबई की कई जगह पर खाना बांटना शुरू किया। इसके साथ ही बिग बी ने अब तक 10,000 राशन पैकेट बांट चुके हैं। उन्होंने हॉस्पिटल और मुंबई पुलिस में 20 हजार पीपीई किट्स, मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने प्रवासी मजदूरों की कठिन यात्रा को आसान बनाने में भी काफी मदद की है। उनकी टीम पैदल अपने गांव के लिए रवाना होने वाले श्रमिकों को भोजन के पैकेट, पानी की बोतल और चप्पल की आपूर्ति करने का काम कर रही हैं। अमिताभ बच्चन से जुड़े सूत्र ने बताया, “अधिकारियों से समन्वय करने के बाद, शुरुआत के लिए गुरुवार को 10 बसें उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगी, जिससे प्रवासी मजदूर अपने घरों तक आसानी से पहुंच सकें।”