देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित होने के बाद अब सुबह सात बजे जैसे ही एटीएम खुलते ही पैसे निकालने वालों की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान अब लोग एक दूसरे से दूरी बनाने का प्रयास करते भी नजर आ रहे हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए बैंकों व एटीएम के खुलने का समय सुबह सात से दस बजे तक निर्धारित किया गया है। इस अवधि में बैंक तो खुले, लेकिन गिन-चुने खाताधारक ही बैंक पहुंचे। वहीं, शहर भर में एटीएम के बाहर लंबी कतारें नजर आईं। प्रेमनगर, पंडितवाड़ी, वसंत विहार, शिमला बाईपास, घंटा घर के आसपास, कारगी चौक समेत अन्य जगहों पर एटीएम में भीड़ लगी रही।
पंजाब नेशनल बैंक सर्किल आफिस के वरिष्ठ प्रबंधक संतोष सिन्हा ने बताया कि बैंक सुबह सात बजे खुल गए थे। इक्का-दुक्का लोग ही पहुंचे। एटीएम पर ज्यादा लोड नजर आया। पीएनबी के एटीएम में पर्याप्त कैश उपलब्ध कराया गया था। कहीं भी ग्राहकों को पैसों की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।
कुछ प्राइवेट बैंक, जिनके बाहर कैश निकालने व डालने के लिए मशीनें मौजूद थी, उनके शटर डाउन रहे। बैंक के गेट के अंदर बैठे गार्ड ग्राहकों से पहले काम पूछ रहे थे। अगर कैश निकलने व जमा करने का काम है तो उन्हें मशीन से करने के लिए कहा जा रहा था। प्रेमनगर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में भी यही देखने को मिला।
बैंकों के एटीएम से निकले दो हजार के नोटों ने ग्राहकों को खूब छकाया। दरअसल, कई जगहों पर एटीएम से सिर्फ दो हजार के नोट निकले। ऐसे में अगर ग्राहक दो हजार का नोट लेकर सामान खरीदने के लिए किसी भी दुकान पर जा रहे थे तो उन्हें खुले पैसे लेकर आने को बोला जा रहा था। इससे उन्हें दिक्कत उठानी पड़ी।