मुंबई में लॉकडाउन के दौरान घूमने निकल पड़ी अभिनेत्री पूनम पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक ताज़ा सूचना के मुताबिक, मुंबई के पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक मृत्युंजय हिरेमठ ने बताया है कि पूनम पांडे और उनके साथ घूम रहे सैम अहमद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269 और 188 तथा राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक्ट्रेस पूनम और उनके दोस्त पर मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने उनकी कार भी जब्त कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूनम पांडे और उनके दोस्त सैम को पूरी जांच के बाद ही पुलिस स्टेशन छोड़ने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने बांद्रा से मरीन ड्राइव तक की यात्रा की थी।
इस बीच मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने एक बार फिर दूसरों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद करने की सलाह दी है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है और लोग जमकर इस बारे में ट्वीट कर रहे हैं। अप्रैल 2017 में गायक सोनू निगम ने भी इस तरह की मांग की थी। तब भी जावेद ने उनका समर्थन किया था।
अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘भारत में लगभग 50 सालों तक लाउडस्पीकर पर अजान देना हराम रहा, लेकिन फिर ये हलाल हो गया और इतना हलाल कि इसका कोई अंत ही नजर नहीं आ रहा। लेकिन, इसका अंत जरूर होना चाहिए। अजान से कोई दिक्कत नहीं, लेकिन लाउडस्पीकर से दूसरों को काफी असुविधा होती है। मुझे आशा है कि कम से कम इस बार वे खुद ऐसा कर लेंगे।’