प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में देशवासियों को संबोधित करते हुए उनसे लोकल सामान को बढ़ावा देने की अपील की थी। उसके बाद एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने उनकी इस मुहिम के समर्थन में गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि पर्यटक नहीं होने से मुक्तेश्वर की महिलाओं के पास काम नहीं है, ऐसे में मैंने उनसे स्वेटर बुनवाए हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए नीना ने कैप्शन में सिर्फ ‘गोइंग लोकल’ लिखा, वहीं हैशटैग में प्रधानमंत्री की कही बात ‘वोकल फोर लोकल’ लिखा। बता दें कि नीना पिछले कई महीनों से पति के साथ उत्तराखंड के पर्यटन स्थल मुक्तेश्वर स्थित अपने घर पर हैं और वहां से वीडियो शेयर कर फैंस को अपडेट कर रही हैं।
वीडियो में नीना कहती हैं…’लोकल, मैं ये लोकल पिछले 15-20 से शुरू किया। यहां मुक्तेश्वर में गांव में लेडीज हैं, जिनके पास इस वक्त वैसे भी कोई काम नहीं है, क्योंकि टूरिस्ट नहीं है। मैंने उनसे ये स्वेटर बनवाए हैं। ये हरे रंग का स्वेटर है, जो बेहत सुंदर है और ये नारंगी स्वेटर है, इसकी लागत मुझे आई है सबकुछ मिलाकर 1 हजार रुपए।’
आगे उन्होंने कहा, ‘इससे उनको काम मिला है, रोजगार मिला है और मुझे स्वेटर मिला है। मैंने उनसे मोजे भी बनवाए हैं। मैं समझ सकती हूं कि यहां इस साल कोई टूरिस्ट सीजन नहीं होने वाला है, इसलिए किसी के यहां कमाई नहीं होने वाली है, तो मैंने अभी अपने हसबैंड के लिए एक स्वेटर दिया है उन्हें बुनने के लिए और हैंडमेड की बात ही कुछ और होती है। तो चलिए लोकल बनते हैं।’
इससे पहले मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कोरोना संकट ने हमें लोकल मैन्युफैक्चरिंग-लोकल मार्केट का महत्व समझाया है। लोकल ने ही हमारी मांग पूरी की। समय ने हमें सिखाया है कि लोकल को अपना जीवन मंत्र बनाना होगा। आज जो ग्लोबल ब्रांड हैं, वो भी कभी लोकल थे। जब वहां के लोगों ने उनका इस्तेमाल और प्रचार किया तो वे प्रोडक्ट ग्लोबन बन गए। इसलिए, हमें भी लोकल का प्रचार करना होगा और लोकल के लिए हमें वोकल बनना होगा।