टीवी सीरियल पटियाला बेब्स में इंस्पेक्टर हनुमान सिंह का किरदार निभाने वाले अनिरुद्ध दवे एक्टिंग के साथ लेखन में भी रुचि रखते हैं। वह कहते हैं कि एक्टिंग मेरा आज का शौक है और लेखन मेरे भविष्य की राह। वह बताते हैं कि जल्द ही अपनी कहानियों को शूट कर दर्शकों तक पहुंचाने जा रहे हैं। इसके लिए अनुरुद्ध लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
अनिरुद्ध कहते हैं, “लिखने की प्रेरणा तब आई जब मैं दिल्ली में थिएटर कर रहा था। मैं ट्रेनिंग के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जाता था, वहां मैंने कई लोगों को देखा, जो पढ़ते-लिखते थे। उन्ही से मैं प्रेरित हुआ। मैंने लगभग 200 से 250 किताबें पढ़ी हैं। जब आपके पास पढ़ने का स्वभाव होता है, तो अपने आप ही लिखने में भी रुचि आ ही जाती है।”
वह कहते हैं कि “सिर्फ कविताएं ही नहीं बल्कि मुझे कहानियां लिखना भी बहुत पसंद हैं। पिछले लगभग 12 सालों से मैं अपने विचार एक किताब में लिखते आ रहा हूं। मैं लंबे समय से लिख रहा हूं और ‘जीवनी’ नाम का हैशटैग भी बनाया है। मैंने ब्लॉग लिखने के बारे में भी सोचा था लेकिन ऐसा नहीं कर सका। हालांकि मैं अपनी किताब में अपने विचार लिखने में काफी संतुष्ट हूं।”
अपने पसंदीदा कवियों के बारे में बात करते हुए वह कहते हैं “गालिब, उर्दू रेख्ता और मुरीद मेरे पसंदीदा हैं। हाल ही में मुझे मनोज मुंतशिर का काम भी काफी पसंद आया। वे बहुत अच्छे गीत, कविता लिखते हैं, और उन्हें साहित्य का बहुत अच्छा ज्ञान है। मैंने कई कहानियां और कुछ स्क्रिप्ट्स लिखी हैं और भगवान की कृपा से बहुत जल्द लॉकडाउन के बाद हम शूटिंग भी करने जा रहे हैं और यह बहुत अच्छे पैमाने पर होगा ताकि पूरी दुनिया इसे देखें। हम इसे एक बड़े प्लेटफार्म पर लांच करने की प्लानिंग में हैं। यह मेरा पर्सनल इंटरेस्ट है और यदि यह प्रोफेशनल रूप से बदलता है तो यह अलग बात होगी। मेरे लिए लेखन बहुत पर्सनल है लेकिन अगर मैं इसे प्रोफेशनली अपनाता हूं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”