प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के फोटो डिविजन द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग कैटेगरी में विभिन्न थीम दी गई हैं। प्रोफेशनल कैटेगरी के लिए लाइफ एंड वॉटर और अमेच्योर कैटेगरी के लिए कल्चर हैरिटेज ऑफ इंडिया थीम रखी गई है। आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2019 है।
इस अवॉर्ड को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। अवॉर्ड फॉर प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स कैटेगरी के तहत प्रोफेशनल फोटोग्राफर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे फोटोग्राफर्स जो न्यूजपेपर, न्यूज एजेंसी, स्टूडियो आदि में काम करते हैं यानी फोटोग्राफी जिनकी आजीविका का साधन है, उन्हें इस कैटेगरी में शामिल किया गया है। अवॉर्ड फॉर अमेच्योर फोटोग्राफर्स की शौकिया फोटोग्राफर्स कैटेगरी के लिए अप्लाय कर सकते हैं। यानी ऐसे फोटोग्राफर्स जिनके लिए फोटोग्राफी आजीविका का साधन नहीं है।
पहली कैटेगरी में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। इसके विजेता को 3,00,000 रुपए की नगद राशि प्रदान की जाएगी। दूसरी कैटेगरी में अवॉर्ड फॉर प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के अंतर्गत फोटोग्राफर ऑफ द ईयर सम्मान से नवाजा जाएगा। विजेता को 1,00,000 रुपए की नगद राशि भी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही स्पेशल मेंशन अवॉर्ड के पांच विजेताओं में से प्रत्येक को 50,000 रुपए की नगद राशि दी जाएगी। तीसरी कैटेगरी के अंतर्गत अमेच्योर फोटोग्राफर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया जाएगा। विजेता को 75,000 रुपए की नगद राशि और स्पेशल मेंशन अवॉर्ड के पांच विजेताओं में से प्रत्येक को 30,000 रुपए नगद राशि दी जाएगी।