अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान, 2019 का आयोजन मंगलवार को राजधानी दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में किया गया. मीडिया संस्थानों को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर अवार्ड देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री(आयुष) श्रीपाद येसो नाईक भी मौजूद थे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जावडेकर ने प्रभात खबर को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान, 2019 से सम्मनित किया. यह सम्मान इस साल 21 जून को रांची में हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के बेहतरीन कवरेज के लिए दिया गया. रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुए समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. पीएमओ ने अपने ट्वीट पर प्रभात खबर के कवरेज को साझा भी किया था.
गौरतलब है कि प्रिंट, रेडियो अथवा टेलिविजन प्रतिष्ठानों को योग की दिशा में किए जाने वाले उनके सराहनीय कार्यों को लेकर सम्मानित करने के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा पिछले साल जून के आखिर में इस अवॉर्ड की घोषणा की गई थी। इस अवॉर्ड के लिए विजेता मीडिया संस्थान का चयन ‘प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया’ (PCI) के चेयरमैन जस्टिस सीके प्रसाद की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यीय जूरी द्वारा किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का विचार सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित किया गया था। बाद में दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई।
देश-विदेश में योग का प्रसार करने और योग के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने में अहम भूमिका निभाने वाले 30 मीडिया संस्थानों को केंद्र सरकार द्वारा आज सम्मानित किया गया। इस मौके पर सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया संस्थानों को इस सम्मान से सम्मानित किया। ये अवॉर्ड्स तीन कैटेगरी में दिए गए। ‘बेस्ट मीडिया कवरेज ऑफ योग इन न्यूजपेपर्स’ कैटेगरी में 11 अवॉर्ड्स दिए गए। इसी तरह ‘बेस्ट मीडिया कवरेज ऑफ योग इन टेलिविजन’ कैटेगरी में आठ अवॉर्ड दिए गए, वहीं ‘बेस्ट मीडिया कवरेज ऑफ योग इन रेडियो’ कैटेगरी में 11 अवॉर्ड्स प्रदान किए गए। इन अवॉर्ड्स के तहत एक विशेष पदक, पट्टिका, ट्राफी तथा प्रशस्ति पत्र दिए गए।