उत्तराखंड में शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने हैं। उधर, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिद्धिम अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण पर एडवाइजरी जारी की है। आज, शुक्रवार अपराह्न तक 25 नए कोरोना केस सामने आए हैं। अल्मोड़ा में 13 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो दिल्ली-एनसीआर से लौटे हैं। नैनीताल में भी दिल्ली से लौटे 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। रुद्रप्रयाग में 4 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इस बीच देहरादून में 80, हरिद्वार में 15, रुद्रप्रयाग में 10, नैनीताल में 9, टिहरी में 8, बागेश्वर में 7 और पौड़ी में 3 लोगों को कोरोना मुक्त हो जाने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रोजाना करीब ढाई बजे हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाता है, जिसमें शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक नए कोरोना पीड़ितों की जानकारी दी गई है। इससे पहले गुरुवार को देहरादून में 28 नए केस सामने आए थे, जिनका विस्तृत ब्योरा प्रकाश में नहीं आ सका है। उधर, एम्स-ऋषिकेश में एक और फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर में कोरोना संक्रमण की जानकारी मिली है। उत्तरप्रदेश निवासी एक व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरीश मोहन थपलियाल के मुताबिक, गुरुवार को गली नंबर 12, गंगानगर, ऋषिकेश निवासी 25 वर्षीय युवक की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह एम्स में नर्सिंग ऑफिसर हैं, जो 10 जून तक कोविड आइसोलेशन वार्ड में तैनात थे। इसके बाद से वह होम आइसोलेशन पर थे। बुखार व शरीर में दर्द की शिकायत के साथ वह बीते बुधवार को एम्स ओपीडी में आए थे, जहां इनका कोविड सैंपल लिया गया था। दूसरा केस कासगंज (यूपी) के युवक का है, जो विगत 16 जून को एम्स ओपीडी में आया था।
डोईवाला के तेलीवाला में रहने वाले एक सब्जी विक्रेता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर उसे दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डोईवाला अस्पताल अधीक्षक डॉ. केएस भंडारी के मुताबिक, तेलीवाला निवासी सब्जी विक्रेता का सैंपल 13 जून को लिया गया था। बुधवार रात को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दुकानदार जांच के बाद से घर पर ही होम क्वारंटाइन था। सब्जी विक्रेता के आठ परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पीएस चौहान ने बताया कि तेलीवाला आसपास इलाके को सेनिटाइज किया जा रहा है। उधर, अल्मोड़ा में कोरोना पीड़ितों की संख्या 112 तक पहुंच गई है। राहत की बात है कि अल्मोड़ा में रिकवरी रेट 65 फीसद और टिहरी में 80 फीसद है।
इस बीच उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि सावधानी बरतकर कर कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता हैं। एडवाइजरी में बताया गया है कि प्रदेश का हर नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित करे। समय बिताने के लिए संगीत सुनें या मेडिटेशन करें। संतुलित आहार लें, तरल पेय लें, गर्मी से बचाव से ऐहतियात बरतें। चिकित्सा संबंधित परेशानी होने पर क्वारंटीन सेंटर के मेडिकल स्टाफ से सम्पर्क करें। हिदायत दी गई है कि क्वारंटीन सेंटर में रहने के दौरान घबराएं नहीं। चाहे आप रेड, ऑरेंज या ग्रीन जोन से आएं हों, आपस में एक दूसरे से संपर्क में न आएं। दूसरे की चादर, पानी की बोतल, बर्तन या निजी सामान को न छुएं। अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को क्वारंटीन सेंटर में मिलने न आने दें। न तो कोरोना संबंधी अफवाहों पर ध्यान दें, न सोशल मीडिया में कोरोना संबंधित गलत संदेश को बढ़ावा दें।