उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए केस सामने आए, जिनमें नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल के तीन-तीन पॉजिटिव, बागेश्वर-पिथौरागढ़ के दो-दो और एक केस अल्मोड़ा का है। उधर, देश में 15 दिन पहले तक जहां हर दिन 1.25 लाख तक टेस्ट हो रहे थे, अब टेस्टिंग की संख्या बढ़कर 1.50 लाख हो गई है। मई के आखिरी हफ्ते में करीब सवा लाख टेस्ट हर दिन किए जा रहे थे। जून के पहले हफ्ते में इसे बढ़ाकर 1.40 लाख तक किया गया। अब इसे 1.50 लाख से ज्यादा किया गया है। तमिलनाडु के चार जिले चेन्नै, तिरुवल्लुवर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में 19 से 30 जून तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 33 हजार 363 हो गई है।
उत्तराखंड में आज 24 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए। अब राज्य में कुल 668 केस एक्टिव हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित नौ लोग राज्य से बाहर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट में 1021 नेगेटिव आईं, जबकि 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश में अबतक 38643 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1836 तक पहुंच गया है। 1135 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वहीं, 24 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को 1229 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए। साथ ही 4686 की रिपोर्ट का इंतजार है। देहरादून में कोरोना के सबसे अधिक 475 मामले सामने आए हैं। इसके बाद नैनीताल में संक्रमितों का आंकड़ा 338 तक पहुंच गया है।
ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में गोरखपुर से लौटे दंपति को होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन दंपती बाहर घूमते हुए मिले। शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। देहरादून की आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों की थर्मल स्कीनिंग की। साथ ही उनके नाम-पते भी दर्ज किए गए। पिथौरागढ़ में दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। एक संक्रमित मरीज मुंबई और दूसरा दिल्ली से लौटा था, जिसके बाद इन दोनों को संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री जुटा रहा है। जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 53 पहुंच गया है, जिनमें से 28 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है।
उधर, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में हर 5 दिन में करीब 1000 की बढ़ोतरी हो रही है। बीते पांच दिन में रोजाना 11 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े हैं। रविवार को 11 हजार 373 नए मामले आए। अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 33 हजार 136 हो गई है। कोरोना का ग्राफ ऐसे ही आगे बढ़ा तो जून के अंत तक संक्रमितों की संख्या 5 लाख पर पहुंच सकता है। डबलिंग रेट में 17.4 दिन है। इस हिसाब से 18 जुलाई तक यह संख्या 10 लाख और अगस्त के पहले हफ्ते में 20 लाख हो सकती है।