बाहरी प्रदेशों से प्रवासी उत्तराखंडियों को स्पेशल ट्रेनों से लालकुआं और हरिद्वार स्टेशनों पर लाने का सिलसिला जारी है। आज, शुक्रवार 22 मई को वसई रेलवे स्टेशन (महाराष्ट्र) से उत्तराखंड के लिए चली एक विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन कल शनिवार 23 मई को लालकुआं पहुंचेगी। इससे पहले बेंगलुरु से उत्तराखंड के 13 जिलों के 1091 प्रवासियों को लेकर एक अन्य श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कल शाम लालाकुआं पहुंचने पर प्रशासन ने यात्रियों को 41 बसों से हल्द्वानी और रुद्रपुर के राहत शिविरों को रवाना कर दिया। इस ट्रेन में अल्मोड़ा के 240, ऊधमसिंह नगर के 128, बागेश्वर के 179, चम्पावत के 95, पिथौरागढ़ के 202, नैनीताल के 221 और गढ़वाल मंडल के 26 प्रवासी सवार थे। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि प्रवासियों को लेकर आ रहीं ट्रेनें घनी आबादी के बीच स्थित लालकुआं स्टेशन पर रोकने की बजाय हल्दी स्टेशन पर रोकी जाएं।
ताजा जानकारी के मुताबिक, आज, महाराष्ट्र से श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09227 दिन में 12:00 बजे वसई रोड रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर 3:25 पर सूरत रेलवे स्टेशन के बाद 5:25 पर बड़ोदरा जंक्शन की ओर चल रही है। यह ट्रेन आज रात 9:25 पर रतलाम रेलवे स्टेशन तथा 1:40 पर कोटा रेलवे स्टेशन से चलने के बाद सुबह 6:10 पर भरतपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। 1488 किलोमीटर का रास्ता तय करने वाली 24 कोचों की ट्रेन 6:55 पर अछनेरा 7:40 पर मथुरा 9:20 पर कासगंज से 24 घंटे 30 मिनट का सफर तय करते हुए दिन में 12:30 पर शनिवार को लालकुआं पहुंच जाएगी।
गत दिवस राज्य के प्रवासियों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस जैसे ही लालकुआं पहुंची, प्रशासन ने सभी को सैनिटाइज करने के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई। इसके बाद परिवहन निगम की बसों से ऊधमसिंह नगर, चम्पावत, पिथौरागढ़ के प्रवासियों को राधास्वामी सत्संग आश्रम रुद्रपुर व अल्मोड़ा, बागेश्वर के प्रवासियों को गौलापार स्टेडियम, नैनीताल जिले के प्रवासियों को तीनपानी में जैस्मीन बैंक्वेट हॉल भेजा गया।